केसर सिंह के घर के सामने पी7 मीडियाकर्मियों का प्रदर्शन
चिटफंड कंपनी पीएसीएल द्वारा संचालित न्यूज चैनल पी7 न्यूज भले बंद हो गया हो लेकिन इसके कर्मियों की दिक्कतें लगातार जारी है.
यहां काम करने वालों की एक बड़ी संख्या ऐसी है जिसे अभी तक पूरा भुगतान नहीं मिला है. ये सैकड़ों कर्मी अपने फुल एंड फाइनल पेमेंट के लिए लगातार आंदोलनरत हैं.
पी7 के नोएडा स्थित दफ्तर से लेकर पी7 के डायरेक्टर केसर सिंह के घर तक ये कर्मी अपनी आवाज उठा रहे हैं. आज सैकड़ों मीडियाकर्मी केसर सिंह के पर्ल्स गेटवे टावर में स्थित घर के सामने जुटे और नारेबाजी की. ये लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. ज्ञात हो कि पीएसीएल चिटफंड कंपनी फ्रॉड करने के कारण कई सरकारी एजेंसियों के शिकंजे में है और इसका मालिक भंगू फरार चल रहा है.
इस समूह ने अपने मीडिया वेंचर को बंद कर दिया है. इसी मीडिया वेंचर का हिस्सा था पी7 चैनल भी. यहां काम करने वाले सैकड़ों लोगों के एक हिस्से का फुल एंड फाइनल हिसाब पिछले दिनों हुए आंदोलन के बाद कर दिया गया था लेकिन अभी सैकड़ों लोग इससे वंचित हैं. ये वंचित लोग ही अब अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. केसर सिंह के घर के सामने हुए प्रदर्शन का दृश्य इस वीडियो के जरिए देख सकते हैं…
https://www.youtube.com/watch?v=TsMflI716mE
Courtesy – Bhadas4media
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply