नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कंपनी कोका-कोला को भारत में दोबारा प्रवेश किए 20 साल हो चुके हैं। कोका-कोला के लिए आज भारत सातवां सबसे बड़ा बाजार बन चुका है। तब से लेकर अब तक कंपनी ने भारत में दो अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और 2020 तक और पांच अरब डॉलर निवेश की योजना है।
कोका-कोला कंपनी ने 22 अगस्त 2013 को ग्रेटर नोएडा में देश का 57वां प्लांट लगाया। इस मौके पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि भारत 2020 तक कोका कोला कंपनी के लिए पांच सबसे बड़े बाजार में शामिल हो सकता है।
गौरतलब है कि 1977 में मोरारजी देसाई सरकार के समाजवादी उद्योग मंत्री जॉर्ज फर्नाडीस के आदेश के बाद कंपनी को देश से बाहर निकलना पड़ा था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply