खुलेआम चल रहा चिटफंड का कारोबार, प्रशासन मौन
छत्तीसगढ़/कोण्डागांव. विगत कुछ माह पूर्व कोण्डागांव अपर कलेक्टर ने बैठक आयोजित कर स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया था कि जिले में चल रहे चिटफंड के कारोबार को बंद किया जाए। आदेशानुसार कहा गया था क्षेत्र में चलने वाली नामी बेनामी सभी चिटफंड कम्पनियों पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आज तक एक भी कार्रवाई स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं हो पाया है। वहीं जिला प्रशासन महीनों पूर्व लिए बैठक को भूल चुकी है इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ये तीन कम्पनियां कोण्डागांव में
कोण्डागांव मुख्यालय में खुलेआम तीन नामी बेनामी कम्पंनियां अपने ऑफिस का संचालन कर रहे हैं। इनमे सबसे पहली ऑफिस कोलकाता से संचालित रोजवैली का है। रोजवैली का कार्यालय बस स्टैण्ड के पास विजय साइकिल स्टोर के कॉम्प्लेक्स में संचालित हो रहा है। वहीं दूसरी चिटफंड की बड़ी कम्पनी विकास नगर के सामुदायिक भवन के पास संचालित हैं। विकास नगर के सामुदायिक भवन के पास सुब्रत राय द्वारा संचालित सहारा का कार्यालय संचालित है।
नगर का तीसरा चिटफंड कम्पनी का कार्यालय ट्रक यूनियन के पास संचालित है। ट्रक यूनियन के पास एसपी एण्ड जे कम्पनी का कार्यालय हैं। कहने को तो जिलेभर में कई कार्यालय सपने दिखा निवेशकों को ठगने का काम करती हैं। लेकिन चिटफंड के कई कार्यालयों में से तीन मुख्यालय में खुलेआम चल रहे है जिस पर प्रशासन मौन है।
सहारा ग्रुप का टर्न ओवर सर्वाधिक
जिले में चल रहे चिटफंड कंपनियों में तीन का कार्यालय मुख्यालय में ही संचालित हैं। एक अनुमान के अनुसार लगभग प्रतिमाह पांच लाख रुपए का मासिक टर्न ओवर रोजवैली ग्रुप का, तीन लाख रुपए का मासिक टर्न ओवर एसपी एण्ड जे कम्पनी का और दोनों कम्पनियों के कुल योग से अधिक सहारा ग्रुप का टर्न ओवर है। यह कहते हैं अधिकारी मामले की जानकारी पत्रिका के माध्यम से हुई है। मामले की जांच करवाई जाएगी।
धनंजय देवांगन, कलेक्टर
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply