भारत मे जितनी तेजी के साथ नेटवर्क मार्केटिंग व मल्टी लेवल मार्केटिंग के बाज़ार का विस्तार बडी ही तेजी के साथ हुआ है। लेकिन इसके साथ ही भारत के कई भागो मे कंपनी के गलत प्लान के चलते फ्राड इंवेस्टमेंट कंपनी लोगो के पैसे भी लेकर भाग जाती है, जिसका दंश अब सरकार की नज़रो मे चल रही सही कंपनीयों को झेलना पड़ रहा है। जिसकी वजह से इन मामलो मे संबधित मंत्रालय भी चिंतित दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी तक इन फ्राड कंपनियों पर सरकार की सारी योजनाएं विफल नज़र आ रही है। गत सालो मे देश मे हुए कुछ चिटफंड धोटालो ने सरकार को ही नही देश की जनता को भी सकते मे डाल दिया है।
जिसमे की मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल का चिटफंड धोटाला हो या फिर, सहारा समुह द्वारा लोगो को करोडो रूपयो का चुना लगाना, इसके अलावा भारत की मशहुर कंपनी पीएसीएल भी लोगो को ठगी करने मे पीछे नही रही हैं। जिसने पैसा दोगूना करने के बहाने लाखो लोगो को करोडो रूपयो का चुना लगा चूकी है। जिसको भारते मे अब तक का सबसे बडा निजी रूप से धोटाले की नज़र से आंका जा रहा है। जो कि राजनीति पार्टियो मे चुनाव का मुद्वा भी बना चुका है। जिसने चुनावी पार्टियो को चुनाव का मसाला दे दिया है। जिसके चलते इन कंपनियों की हरकतो के चलते सही रूप से नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी व मल्टी लेवल मार्केटिंग मे काम करी कंपनियों को भी कई बार सरकारी डंडे भी झेलने पड जाते है।
काम मे हो पारदर्शिता
नेटवर्क मार्केटिंग व मल्टी लेवल मार्केटिंग मे काम कर रही कंपनियों का मार्केटिंग मे टिके रहने व सही रूप से चल रही कंपनीयों को मार्केट मे बने रहने के लिए जरूरी है अपनी व कंपनी की छवि को साफ बनाएं रखें व फर्जी कंपनियों के झांसी मे ना आएं इसके साथ ही आपके काम मे पारदर्शिता होनी चाहिए, जिससे आपके ग्राहको को आपके काम करने का तरीका भी समझ मे आ सके, पारदर्शिता इसलिए भी होना जरूरी है ताकि आपके ग्राहको का भी आपकी कंपनी पर विश्वास बना रहें।
ठगो से रहें सावधान
आजकल विदेशो मे ही नही बल्कि भारत देश मे भी आॅनलाइन बिजनेस व आॅनलाइन शाॅपिंग का क्रेज सिर पर चढ़ गया हो। लेकिन इसके साथ ही आॅनलाइन शाॅपिंग, मल्टी लेवल मार्केटिंग व नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर चिटफंडियो ने भी अपनी ठगी की दुकान खोलकर आए दिन भोले भाले लोगो को अपना निशाना बनाते रहतें हैं। इसके साथ ही इन चिटफंड कंपनियां मल्टी लेवल मार्केटिंग और कमोडिटी योजनाओ मे अलग अलग प्रकार से योजनाओ मे काम करती हैं। यह कंपनी आमतौर पर ग्रामीण इलाको मे भोले भाले लोगो को पैसा दोगुुना करने का झांसा देकर उन्हे ठगी का शिकार बनाकर फरार हो जाते हैं।
लेकिन इन कंपनियों के बारे मे एक और सच है, वो यह है कि इन सभी कंपनियों का एक ही हाल होता है, वो यह है यह कंपनी ज्यादा समय के लिए मार्केट मे नही रहती है। यह विफल ही साबित होती है। ऐसी कई फर्जी कंपनी मार्केट मे आती जाती रहती है। जो कि ठगी के पश्चात सही कंपनी के लिए बुरा परिणाम छोड जाती है। जिसकी वजह से सही कंपनी मे व उनकी योजनाओ की वजह से समाजिक तनाव भी पैदा हो जाता है। ऐसी चिटफंड कंपनी सरकार द्वारा पंजीकृत नही होती है, जिसकी वजह से ऐसी कंपनी व उनकी योजनाएं सही अंत मे कोई फल नही दे पाती है और फरार हो जाती है।
भारी भरकम कमीशन पर रखती है एजेंट
मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर चल रही फर्जी कंपनियों को अधिकांश कंपनी मालिक एजेंटो के भरोसे चलाते है। जिसे एजेंट द्वारा चलाया जाता है, जिसके बदले मे दुसरे एजेंटो को भारी भरकम कमीशन भी मिलता है। इन कंपनियों की योजनाएं चाहे जो भी हो लेकिन इनके इरादे सिर्फ एक ही होता, वो है लोगो के साथ ठगी करने का। ज्यादतर ऐसी ठगी कंपनी लोगो को भारी भरकम रिर्टन देने का दावा करती हैं, जिनके झांसे मे आकर कुछ न समझ निवेशक फंस जाते है। जिससे शुरूआती दौर पर कंपनी निवेशको को फायदा तो दे देती है, लेकिन कुछ दिन पश्चात वह सभी निवेशको के पैसे लेकर फरार हो जाती है। जिसमे कि ऐसी सभी चिटफंड कंपनियां का संचालन पुलिस व संबधित प्रशासन की आंख मे धुल झोंककर किया जाता हैं।
MLM मे अपने पैसे लगाने से पहले पूरी तरह इस बात की पूष्टी कर लें कि जिस व्यक्ति के भरोसे आप अपने पैसे इंवेस्ट कर रहे है वो कहीं फ्रोड़ तो नही है। वो MLM मे व्यापार करता भी है या नही अगर करता है तो किस उत्पाद मे पैसे इंवेस्ट करता है व ऐसी ओर भी कई जानकारी है जो आपको होना बेहत जरुरी है। अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
- वास्तविक रूप मे क्या है मल्टी लेवल मार्केटिंग
- क्या अंतर है पुरानी मार्केटिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग मे
- कैसे समझे नेटवर्क मार्केटिंग व्यावसाय को
- आत्म विश्वास की कमी, MLM मे नही बढ़ने देती आगे
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Ashok says
Kripya ye bataye ki Alchamist kis type ki company hai isme maine takriban 4lakh 16.6years ke liye investment kiya hai.
nagendra kumar says
Ye bataiye glaze treding india pvt.ltd kis type ki company h
Sumit says
Bahut batter hey es company Mei future ha dosto
harish meena says
safe shop kesi company he froad he ya sahi
Amit Gupta says
Securelife company kaisa hai sir is company ka address hai A-3 janak puri new delhi ye company such me hai kya
Ramkumar Ahake says
Safe shop MLM company larnya lavnya ke nam par duplicate sarriya bhejkar manmaana rupeeye loot rahi hai. Vapsi ke liye kya Kare koi vikalp batao.
KALING jamoh says
Is Bestway health and future p t.Ltd legal
Suneet says
E2b now kaisee company hai
Suresh says
Dba(dynamic benifecial accord marketing private limited company) sahi he ya fraud
AARIF KHAN says
MLM ki sabse genuine company me free me judne ki liye call kare. Aarif Khan 8948301596 from UP.
mahendra says
lutere to lutate hi rahege is india me jaha ki pablic anpadh or jahil hai