गलत नन बैंकिंग कंपनी पर लगायें अंकुश
रांची : समाहरणालय के छठे तल्ले पर स्थित भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी ) कार्यालय के हॉल में सीआइडी व सेबी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 40 डीएसपी सहित राज्य के कई पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीआइडी आइजी संपत मीणा ने कहा कि ट्रेनिंग ले रहे पुलिस पदाधिकारी ठगी करने वाले नन बैंकिंग कंपनी पर अंकुश लगायें. संपत मीणा ने कहा कि कई चिट फंड कंपनी दो तीन साल में रुपये दो गुनी करने के नाम गरीब सब्जी वाले, रिक्शा वालों के पैसे लेकर फरार हो जाते हैं. इस पर डीएसपी से लेकर थाना प्रभारी तक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं.
इस प्रशिक्षण के दौरान सेबी के अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि कोई भी नन बैंकिंग कंपनी आरबीआइ से रजिस्ट्रेशन के बिना किसी से रुपये जमा नहीं ले सकती है. यदि कोई भी नन बैंकिंग कंपनी रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी व्यक्ति से रुपये लेती है तो उस पर कोई पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.
इस प्रशिक्षण के दौरान पुलिस पदधिकारियों को नन बैंकिंग कंपनी द्वारा ठगी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने, धारा सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. कार्यक्रम में सीआइडी एसपी सुधीर झा, ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर फुलन नाथ सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply