चार करोड़ की ठगी के आरोपी का रिमांड बढ़ा
राजस्थान/जैतारण- फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर जैतारण इलाके के लोगों से करीब 4 करोड़ रुपए ठगी के आरोपी हनुमान कुमावत निवासी बलुंदा को पुलिस ने सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश किया। यहां से उसका 5 दिन का रिमांड बढ़ाया गया।
इस बीच कालू थाने में बलुंदा गांव के ही अमरचंद कुमावत ने आरोपी के खिलाफ ग्राहकों से 45 लाख रुपए ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार बलुंदा निवासी हनुमान पुत्र कानाराम कुमावत ने योडलेर्ड ट्रेडकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक चिटफंड कंपनी खोली थी। आरोपी हनुमान इस कंपनी का डायरेक्टर था, जबकि पंकज गंगोल नाम के व्यक्ति को चेयरमैन बनाया गया था।
इस चिटफंड कंपनी की आड़ में जैतारण उपखंड इलाके के करीब 5 हजार ग्राहक बनाकर आरोपियों ने 4 करोड़ रुपए जमा किए और बाद में यह राशि लेकर गायब हो गए। जैतारण पुलिस ने इस आरोपी को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया, जिसकी रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड अवधि बढ़ाकर पांच दिन के लिए जैतारण पुलिस को सौंपा गया।
उधर, बलुंदा निवासी अमरचंद कुमावत ने कोर्ट के जरिए इस कंपनी के डायरेक्टर हनुमान कुमावत समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया कि आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को सदस्य बनाकर 45 लाख रुपए की ठगी की। मामले की जांच के बाद अब कालू पुलिस इस आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार करेगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply