उत्तर बंगाल मे लगातार चल रही चिटफंडी कंपनी के संचालको को सबक सिखाने के लिए अब लोगो ने अब कमर कस ली है। चिटफंड के दौषियो को सजा और पीड़ीतो को न्याय दिलाने के लिए वाममोर्चा की ओर से 10 मई को एक महारेली निकालने का ऐलान किया है।
रेली करने की जानकारी माकपा के कार्यकारी सचिव जीवेश सरकार से प्राप्त हूई है। उन्होने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के हर तीसरे घर में खासकर चाय बगान इलाकों में चिटफंड की शिकायतें मिली रही है। परिवर्तन की सरकार इस प्रकार के धंधेबाजों को अप्रत्यक्ष रूप से किसी न किसी प्रकार से समर्थन कर रही है।
ऐसा लगता है जैसे की चुनाव में इसी प्रकार के पैसो का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसा नहीं है तो परिवर्तन की सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई के हवाले कर देना चाहिए। सरकार का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। रैली में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जो मामले मे पीड़ित हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply