चिटफंडी कमल सिंह की गिरफ्तारी के लिए धरने पर जमशेदपुर के सांसद
चिटफंडी कमल सिंह |
जमशेदपुर: चिटफंड के नाम पर करीब 1800 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले आरोपी कमल सिंह की गिरफ्तारी के लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने धरना प्रदर्शन किया.
इस धरना प्रदर्शन में सासंद के साथ राजकॉम निवेशक संघ ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.
इसी कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. जानकारी के मुताबिक जादूगोड़ा निवासी कमल सिंह और दीपक कुमार सिंह तकरीबन 1800 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले में नामजद आरोपी हैं. इस चिटफंड के शिकार झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी थे.
सासंद द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि यदि हफ्ते भर में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई तो मामले की शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त और डीआइजी से की जाएगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि वह इस मामले को संसद में उठा चुके हैं. उन्होंने उपायुक्त से मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा है.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply