भुवनेश्वर। ओडिशा में चिट फंड घोटाले की जांच कर रही टीम ने शिकायतें पेश करने की समय सीमा बढ़ाकर 18 सितंबर कर दी है। जांच टीम के सचिव ने यह जानकारी दी है। इस जांच टीम का गठन मई में चिट फंड कंपनियों की कथित धोखाधड़ी की जांच करने और निवेशकों के हितों की रक्षा के उपाय सुझाने के लिए किया गया था। आयोग के पास अब तक 76,212 शिकायतें मिल चुकी हैं।
जांच आयोग के सचिव देवराज राउत के मुताबिक सिक्किम हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर के पात्रा ने पहले शिकायत दर्ज कराने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की थी। लेकिन जब अधिक लोगों ने शिकायतें करने लगी तो आयोग ने इसे बढ़ाकर 18 सितंबर तक कर दिया है। जिन कंपनियों पर धोखाधड़ी का आरोप है, उनमें कोलकाता स्थित शारदा समूह और ओडिशा स्थित शीशोर और अर्थतत्व समूह शामिल हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply