चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों का लगाया जा रहा पता
बिहार/मुजफ्फरपुर : शहर में सक्रिय चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीम ने सोमवार को देर शाम तक कई इलाकों की खाक छानी।
हालांकि कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। पुलिस प्रशासन ने आमलोगों से भी चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों के बारे में सूचना देने की अपील की है।
इधर, सोमवार को ब्रह्मापुरा थाने की पुलिस ने बैंकों को भी पत्र लिखा है। ताकि कथित चिटफंड कंपनी अनिवेश मार्केटिंग एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खातों को फ्रीज कर राशि जब्त की जा सके। साथ ही जेल भेजे गए कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिवेश कुमार उर्फ सन्नी समेत 11 आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल भी निकाले जा रहे हैं।
कंपनी के पास इतनी राशि कहां से आई, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। इसके लिए आयकर विभाग से भी संपर्क साधा गया है। पुलिस का कहना है कि आयकर विभाग से कंपनी पर कार्रवाई का आग्रह किया गया है।
बयान : ठगी करने वाले दफ्तरों के बारे में विशेष पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है। गैरकानूनी कार्य में शामिल लोग जल्द ही जेल के अंदर होंगे।
रंजीत कुमार मिश्रा, एसएसपी
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply