चिटफंड कंपनियों ने दबाये छग के 1 हजार करोड़
रायपुर. छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों में करोड़ों रुपये लगाकर धोखाधड़ी का शिकार हुये लोगों के एक हजार प्रतिनिधि दिल्ली से लौटे. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की चिटफंड कंपनियों ने छग के लोगों के एक हजार करोड़ रुपये दबा दबाये हैं.
SEE ALSO – रोज दिल्ली पहुंच रहे चिटफंड कंपनियों के शिकार
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग विकास संगठन के बैनर तले दिल्ली गये प्रतिनिधि मंडल ने लौटकर दावा किया कि रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों की पुलिस चिटफंड कंपनी संचालित करने वाले प्रभावशाली लोगों को कानून के शिकंजे में नहीं ले पा रही है.
SEE ALSO – रोज दिल्ली पहुंच रहे चिटफंड कंपनियों के शिकार
दिल्ली में एक हजार लोगों ने जंतर मंतर में डेरा डाला. वहां से प्रतिनिधि पीएम हाऊस गये और प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय देने पत्र सौंपा. जिसमें दिल्ली बेस्ट कंपनी एचबीएन डेयरी एंड एलाइड लिमिटेड व एचबीएन फूड्स के साथ ही PACL कंपनी द्वारा छग के लोगों से करोड़ों रुपये निवेश कराने और उन्हें ब्याज तथा मूलधन नहीं लौटाये जाने की जानकारी दी गई है. इसके सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने कानूनविदों से राय ली गई. कल 17 मई को रायपुर कलेक्ट्रेट गार्डन में बुलाई गई आम पीड़ितों की बैठक में निर्णायक कानूनी लड़ाई का फैसला लिया जायेगा.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply