चिटफंड कंपनियों से रहें सावधान – कलेक्टर ऋतु सैन
अंबिकापुर| कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आम नागरिकों से चिटफंड कंपनियों से सावधान रहने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि कुछ गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं, माइक्रोफायनेंस कंपनियों द्वारा लोगों को लुभावने वायदे देकर रकम को दोगुना करने, अधिक ब्याज देने का लालच दिया जाता है तथा बाद में आम नागरिकों सेे जमा रकम लेकर ऐसी कंपनियां एवं गैर वित्तीय संस्थाएं लुप्त हो जाती हैं।
कलेक्टर ने आम नागरिकों को ऐसे मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी, गैर बैंकिग वित्तीय संस्थाआंे एवं फर्जी चिटफंड कंपनियों के लालच में नहीं फंसने का आग्रह किया है। उन्हांेने ऐसे फर्जी चिटफंड कंपनी का पता चलने पर प्रशासन को सूचना देने कहा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply