पुणे। पुणे में एक ऐसे चिटफंड कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें ढगी के शिकार निवेशकों में पुलिस महकमे (सीआईडी) की 5 महिला अधिकारी भी हैं। हाल ही में पुलिस ने अवैध तरीके से निवेश योजना चला रहे इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बड़ी बात ये है कि इस चिटफंड योजना में पुलिस के कई अधिकारियों ने लोभ में आकर इसमें निवेश किया है।
दरअसल एक और जहां पुलिस और जांच एजेंसियां लोगों को चिटफंड कंपनियों से बचने की सलाह दे रही हैं, वहीं इस मामले में पुलिस महकमे की 5 महिला अधिकारी इसमें निवेश करती पाई गई हैं। जांच में पता चला है कि नितिन नार्के ने नाम के शख्स ये चिटफंड कंपनी गलत तरीके से चला रहे थे, जिसमें पुलिस के कई अधिकारियों ने भी निवेश किए हैं। नार्के को हाल ही में पुणे के हादपसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नार्के पर हजारों लोगों के गलत तरीके से करोड़ों रुपये ढगने का आरोप है। पुलिस ने नार्के को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच कर रही टीम को पता चला है कि नार्के कई बार सीआईडी के कार्यालय भी गया था और अधिकारियों बेहतरीन रिटर्न का झांसा दिया था। जिसके झांसे में आकर पुलिस में कार्यरत 5 महिला अधिकारियों ने इस चिटफंड में निवेश किया था। एडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस और सीआईडी प्रमुख एसपीएस यादव ने कहा कि पुलिस महकमे की पांच महिला अधिकारियों का इस चिटफंड में निवेश करना गंभीर मामला है। वो इस मामले की गहराई से जांच करेंगे और दोषियों को कतई नहीं छोड़ेंगे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply