चिटफंड कंपनी के दफ्तरों में लगे ताले, राशि पाने भटक रहे ग्रामीण
कोरर. चिटफंड कंपनी एचबीएन के दफ्तर में लटक रहा है ताला। |
छत्तीसगढ़–जिले में संचालित कई कंपनियों के दफ्तरों में ताले लग गए हैं। दूसरी तरफ रकम जमा कराने वाले कंपनी के दलालों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। हालत ऐसे है कि कंपनी में जमा की गई अपनी गाढ़ी कमाई को वापस पाने क्षेत्रवासी दर दर भटक रहे हैं।
अब शिकायत कोरर इलाके से मिली है। यहां दो अलग अलग कंपनियों व उसके एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत की है। ग्रामीणों ने यहां राशि 2008 में जमा कराई गई थी। लेकिन जब पैसे के लिए भटक रहे। एचबीएन व फाइन इंडिया कंपनी के एजेंट ने इलाके के 66 ग्रामीणों से 13.60 लाख रुपए वसूल किए हैं।
पुलिस की लापरवाही के चलते अब भी कुछ कंपनियां विभिन्न प्रोडक्ट बेचने के नाम रकम का वारा न्यारा कर रही हैं और कुछ जिला प्रशासन की दबिश के बाद अपना कारोबार समेट दफ्तर में ताला लगा भारी भरकम रकम लेकर रफूचक्कर हो गई। कस्टमर अपना पैसा पाने इन कंपनी के दलाल व दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। कहीं भी राहत नहीं मिलने पर कुछ मामले पुलिस तक जा पहुंचे हैं।
ऐसे ही मामले की शिकायत कोरर थाना में की गई है जिसमें दो अलग अलग कंपनियों व उसके एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायतकर्ता सत्यदीप ठाकुर तथा अन्य ने बताया कि फाइन इंडिया व एचबीएन के स्थानीय एजेंट गंगाराम सिन्हा पिता फागूराम निवासी हेटारकसा द्वारा क्षेत्रवासियों को रकम दोगुना करने का लालच देकर उनकी जमा पूंजी इन दोनों कंपनी में जमा करा दी।
राशि जमा कराने के दौरान गंगाराम ने अपनी जवाबदारी में रकम जमा कराई थी। कंपनी के पैसा नहीं देने पर स्वयं के द्वारा रकम देने की बात कही थी। ये राशि 2008 में जमा कराई गई थी। लेकिन जब अवधि पूर्ण हुई तो गंगाराम रकम वापस देने टालमटोल करने लगा। बार बाद दबाव बनाने पर एजेंट गंगाराम ने जमा की गई रकम की रसीद व कंपनी के बांड को पैसा दिलाने के नाम पर मांग लिया लेकिन अबतक रकम नहीं लौटाया। अब जो करना है कर लो कह कर धमकी देता है। इसकी शिकायत कंपनी के कार्यालय में करने की कोशिश की गई तो पता चला फाइन इंडिया कंपनी का दफ्तर कांकेर जिले में है ही नहीं। वहीं दूसरी कंपनी एचबीएन का दफ्तर कई दिनों से बंद होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने एजेंट व कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है।
मामले की जांच जारी
मामले को जांच में लिया गया है। कंपनी का कार्यालय जिले में है की नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। एजेंट से भी पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
द्वारका प्रसाद श्रीवास, थाना प्रभारी कोरर
66 ग्राहकों से वसूले 13 लाख रुपए
एचबीएन व फाइन इंडिया कंपनी के एजेंट गंगाराम सिन्हा ने भानुप्रतापपुर विकासखंड के हेटारकसा, रानवाही, दाबकट्टा, बारवी, चारगांव, अस्तरा, सलिहापारा, ईरागांव, भानुप्रतापपुर, रानी डोंगरी, हाटकर्रा, बांसकुंड, नतोली, बरबसपुर, कोमरापारा, मोदे तथा हिंगनझर आदि गांव के 66 ग्रामीणों से कुल 13.60 लाख रुपए वसूल किए हैं। जिसमें एचबीएन कंपनी के नाम पर 34 ग्राहकों से 8.37 लाख तथा फाइन इंडिया कंपनी के नाम पर 32 ग्राहकों से 5.23 लाख रुपए जमा कराए गए हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply