चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने किया चौकी में प्रदर्शन
मध्य प्रदेश – पाथाखेड़ा और बगडोना क्षेत्र में संचालित रुपए दोगुने करने वाली कथित चिटफंड कंपनी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं।
मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने पाथाखेड़ा चौकी में प्रदर्शन किया। लोगों ने कंपनी संचालकों से रुपए वापस दिलाने की मांग की है। इससे पहले निवेशकों और कुछ अन्य लोगों ने पाथाखेड़ा के स्टेडियम में मीटिंग की। इसके बाद सभी सामूहिक शिकायत करने चौकी पहुंचे।
पाथाखेड़ा स्टेडियम में मौजूद लोगों ने एक-डेढ़ साल पहले उन्होंने आजाद नगर निवासी लोगों को रुपए दोगुने करने के लिए दिए थे। प्रदर्शन में शामिल के. घोष, सुमर सिंह, राजकुमार, एमके अंसारी, मोहन साहू, सुखराम, प्रफुल्ल समेत अन्य लोगों ने बताया कि आजाद नगर निवासी श्यामल, मंतोष समेत अन्य लोगों ने कथित तौर पर रुपए दोगुने करने का लालच देकर बिजनेस के उद्देश्य से सभी से रुपए लिए। आरोप है कि किसी आयुष टेक्नॉलॉजी नाम की कंपनी के एजेंट को उन्होंने रुपए दिए थे। छह महीने में रुपए देने का करार हुआ था, लेकिन समय बीतने के बाद भी रकम नहीं लौटाई गई। लोगों ने गुमराह करने की शिकायत की। लोगों ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में कहा कि उसके परिवार के सभी लोग इसमें शामिल हैं। रुपए के अभाव में लोग बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह के साथ चौकी प्रभारी महेश टांडेकर को ज्ञापन सौंपा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply