चिटफंड कंपनी ने करोड़ों रु. हड़पे
चिटफंड कंपनी के नाम पर शाजापुर में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ओम सांई दीप रियल स्टेट एंड अलाइड प्राइवेट कंपनी के नाम पर कुछ लोगों ने कंपनी बनाई। इसके बाद आम लोगों को कम समय में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर प्रतिमाह, तिमाही, छह माह और सालाना किस्त के रूप में रुपए जमा कराए।
निर्धारित समय पूरा होने पर जब लोग दोगुना रुपए लेने पहुंचे तो हैरान रह गए। कंपनी का ऑफिस ही खाली हो गया। पीड़ित अनवर हुसैन, गोपीलाल, अामीन शाह, नजाम शाह, कैलाशचंद्र सौराष्ट्रीय, जगदीश चंद्र आदि ने जनसुनवाई में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं से जुड़े 45 आवेदन आए।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चली जनसुनवाई में एडीएम आर.पी. भारती, जिपं सीईओ मुकेश शुक्ल सहित अन्य अधिकारियों ने निराकरण किया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply