चिटफंड कम्पनी साईं प्रसाद के खिलाफ निवेशक पहुंचा थाने
छिंदवाड़ा- परासिया रोड स्थित चिटफंड कम्पनी साईं प्रसाद के खिलाफ एक निवेशक ने रुपए नहीं लौटाने की शिकायत देहात थाने में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
तीन साल में निवेशक की एफडी पूरी होने के बाद कम्पनी के मैनेजर ने रुपए लौटाने से मना कर दिया। देहात थाना प्रभारी भूपेन्द्र गुलबाके ने बताया कि परासिया रोड एलआईसी कार्यालय के सामने रहने वाले एम जमील कुरैशी (45) पिता जलील कुरैशी ने लिखित शिकायत दी है कि उसने 25 अप्रैल 2011 से साल 2014 तक लगातार तीन साल तक परासिया रोड स्थित साईं प्रसाद कम्पनी के एजेंट को किश्तों में 53 हजार रुपए जमा किए।
तीन साल बाद जब वह कम्पनी के मैनेजर से रुपए मांगने पहुंचा तो उसे कहा गया कि उसकी एफडी किसान कार्ड में तब्दील हो चुकी है। इसके चलते उसे रुपए नहीं दिए जा सकते। कम्पनी के कई चक्कर लगाने के बाद भी जब उसे रुपए नहीं लौटाए गए।
छुपाई पहचान
परासिया रोड स्थित साईं प्रसाद कम्पनी के कार्यालय से बोर्ड हटा दिया गया है। निवेशकों और अन्य लोगों से बचने के लिए कम्पनी के मैनेजर ने कुछ दिन पहले बोर्ड हटवा दिया। जिले भर के कई लोगों ने इस कम्पनी में रुपए जमा किए हैं, जिन्हें अब कार्यालय ढूंढने में ही लम्बा समय लग जाता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply