चिटफंड घोटाले के खिलाफ किया प्रदर्शन
आसनसोल/बर्नपुर. राज्य में ममता बनर्जी की सरकार के कार्यकाल में विभिन्न चिटफंड कंपनियों द्वारा किये गये करोड़ों ररुपये के घोटालों में तृणमूल की संलिप्तता तथा लंबंधित तथ्यों को सार्वजनिक करने तथा श्वेत पत्र जारी करने की मांग के समर्थन में मंगलवार को ममाकपा कर्मियों ने आसनसोल व बर्नपुर में विरोध जुलूस निकाला. उन्होंने यादवपुर में लेनिन की प्रतिमा तोड़े जाने का भी विरोध किया और तृणमूल सरकार को राज्य की वर्तमान परिस्थिति के लिए जिम्मेवार बताया.
माकपा की आसनसोल जोनल कमेटी के बैनर तले हॉटन रोड स्थित लेनिन प्रतिमा के निकट से जुलूस निकाला गया. आसनसोल जोनल कमेटी सचिव मनोज दास, पूर्व मेयर तापस राय, राधेश्याम दास, मोइत्री दास, हेमंत सरकार, जयराम शर्मा, वशीमूल हक, जयदीप चक्रवर्ती आदि ने जुलूस का नेतृत्व किया. बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक महिलाएं, युवक शामिल थे. जुलूस जीटी रोड होते हुए ट्राफिक मोड़ के समीप समाप्त हुआ. वक्ताओं ने कहा कि राज्य में एक के बाद एक कर कई चिटफंड कंपनियों ने ममता सरकार के कार्यकाल में घोटाले किये. कई कंपनियों के साथ सीधे तौर पर तृणमूल के नेताओं के संपर्क पाये गये हैं. विभिन्न जांच एजेंसी ने भी इसकी पुष्टि की है.
जांच एजेंसी सीबीआइ ने तृणमूल कार्यालय में पत्र भेजकर पिछले चार वर्षो में पार्टी फंड में मिली राशि, पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में खर्च राशि का ब्यौरा तथा विभिन्न प्रचार माध्यमों में खर्च की गयी राशि के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है. इससे साफ है कि राज्य की जनता के खून-पसीने की कमाई को केवल चिटफंड कंपनियों ने ही नहीं खाया, इसमें और भी कई लोगों शामिल है. इसलिए सभी चिटफंड कंपनी द्वारा किये गये घोटालों की जानकारी ममता सरकार को जनता के समक्ष रखनी होगी और जल्द से जल्द राज्यवासियों की निवेश की गयी राशि वापस दिलानी होगी.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply