भुवनेश्वर। ओडिशा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे आयोग को अब तक करीब आठ लाख शिकायतें मिल चुकी हैं। जांच आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतें प्राप्त करने की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।
दरअसल सिक्किम हाई कोर्ट के रिटाय़र्ड मुख्य न्यायाधीश आर के पात्रा की अगुवाई वाले इस आयोग ने तीन महीने पहले मामले की जांच शुरू की थी। उसके बाद से आयोग ने शिकायतें प्राप्त करने की समयसीमा लगातार तीसरी बार बढ़ाई है। शिकायत प्राप्ति के लिए सबसे पहले 31 अगस्त समयसीमा तय हुई थी। जिसे बाद में 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी। आयोग के मुताबिक सिर्फ कुरियर और डाक के जरिए ही शिकायतें स्वीकार करेगा। किसी भी निवेशक को भुवनेश्वर स्थित आयोग कार्यालय में शिकायत जमा कराने की अनुमति नहीं होगी।
गौरतलब है कि यह घोटाला तब सामने आया, जब पिछले साल कई निवेशकों ने शिकायत की कि कई कंपनियों ने अधिक वापसी का वादा कर उनसे बड़ी धनराशि उगाह ली, लेकिन बाद में वे अपने वादे से मुकर गईं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply