जन्मभूमि एवं हलधर विकास संस्था पर छापा
छत्तीसगढ़-जिला की पाटनागढ़ पुलिस ने जोगीमुंडा गांव में स्थित चिटफंड संस्था पर छापा मारा है। इस दौरान पुलिस ने संस्था के एजेंट उज्जवल मेहेर (39) को गिरफ्तार कर कई अहम दस्तावेज जब्त किया है। इस मामले में पाटनागढ़ पुलिस ने केस नंबर 160/14 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन जारी रखा है।
जिला पाटनागढ़ ब्लॉक गंगासागर पंचायत सिलेटपड़ा गांव का उज्जवल मेहेर जन्मभूमि एवं हलधर विकास नामक चिटफंड संस्था में एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। उज्जवल ने लोगों को बताया था कि संस्था में रुपए लगने पर साल में 9 से 10 प्रतिशत ब्याज के साथ मूल पैसे वापस किया जाएगा। उसकी बातों में आकर स्थानीय लोगों ने संस्था में अपना पैसा लगाया था, किंतु एक साल पूरे हो जाने के बाद भी लोगों को उनका पैसा वापस नहीं मिला।
इस पर रविवार को जोगीमुंडा गांव के शरत पुटेल ने पाटनागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर पाटनागढ़ पुलिस ने उज्जवल के जोगीमुंडा स्थित दुकान एवं घर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान जन्मभूमि एवं हलधर विकास कंपनी का कई दस्तावेज जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान उज्जवल ने पुलिस को बताया कि वह जन्मभूमि कंपनी में काम करता है। बाद में संस्था का नाम हलधर विकास कर दिया गया।
जब्त हुई दस्तावेज में जन्मभूमि कंपनी का पता भद्रक जिला जगन्नाथपुर बसस्टैंड वसंत चौक के अन्नपूर्णा भवन उल्लेख है, जबकि हलधर विकास कंपनी की एक किताब में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो है तथा भारत भाग्य विधाता उल्लेख है। उसके पीछे उक्त संस्था का मुख्य कार्यालय बड़ोदरा के हारनी बरासीय रिंग रोड स्थित बिल्लीपत्रा फास्ट फ्लोर-14 का पता दिया गया है। उज्जवल का कहना है कि जन्मभूमि के मालिक भद्रक के सरोज राउत थे, जबकि अब रूपांतरण के बाद हलधर विकास संस्था के मालिक हैं, बड़ोदरा के अरविंद बेगथेरिया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply