जमा पूंजी दिलाने की मांग को लेकर धरना शुरू
राजस्थान/भीनमाल- स्थानीय खारी रोड स्थित रिद्धिसिद्धि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के करीब एक माह से ताले नहीं खुलने जमा पूंजी नहीं लौटाने से आक्रोशित निवेशकों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
निवेशकों ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर सोसायटी संचालकों कर्मचारियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनकी जमा पूंजी लौटाने की मांग की।
निवेशक नंदलाल शर्मा, मोड़ाराम माली, राजेश कुमार, श्रीमती मंजू, शकीला बानो, बाबूदास, मगाराम, गजेंद्र, नारायण गणपतसिंह के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ को सौंपे ज्ञापन में बताया कि दैनिक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले सैकड़ों परिवारों ने गाढ़ी कमाई की राशि को एकत्रित कर एक मुश्त प्राप्त करने के उद्देश्य से स्थानीय रिद्धिसिद्धि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में निवेश किया था।
मगर करीब एक माह से उक्त सोसायटी के ताले नहीं खुलने और सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही निवासी प्रवीण गोस्वामी शाखा प्रबंधक भीनमाल निवासी विक्रम चौहान सहित अन्य कर्मचारी नदारद होने और उनके मोबाइल बंद होने से निवेशकों की धड़कने बढ़ गई है। ज्ञापन में बताया कि उक्त सोसायटी की स्थानीय शाखा करीब एक माह से बंद होने की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से निवेशकों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश है। इससे पूर्व निवेशकों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ज्ञात रहे सोसायटी की भीनमाल शाखा में सैकड़ों निवेशकों की करीब 50 लाख से ज्यादा राशि जमा है।
दर्जन भर निवेशक अनिश्चितकालीन धरने पर
रिद्धिसिद्धि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में जमा पूंजी लौटाने की मांग को लेकर सोमवार को निवेशक जगदीशसिंह, राजेश कुमार, दुर्गेश कुमार, सुरेश वैष्णव, भंवरलाल, कूंजाराम, हीरालाल, ओमप्रकाश माहेश्वरी, हरिप्रकाश चौधरी, एजेंट नरेंद्र बोहरा, भंवरलाल महेंद्र कुमार ने उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply