जमीन खरीदी ही नहीं और PACL ने कर ली बुकिंग
मध्य प्रदेश-पर्ल्स एग्रोटेक काॅर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) ने ग्वालियर, भाेपाल सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों को जमीन-प्लॉट देने का वादा कर पैसे ले लिए, लेकिन कंपनी के पास इन शहरों में जमीन ही नहीं है।
गौरतलब है कि पीएसीएल इंडिया कंपनी लंबे समय से प्रदेश में कलेक्शन का काम कर रही है। हजारों लोगों को ग्राहक बना रखा है। लेकिन जमीन किसी को भी नहीं दी गई।
अब निराश हो रहे हैं
पीएसीएल इंडिया के मप्र में करीब 18-19 ऑफिस हैं, जहां ग्राहकों से पैसा लेकर जमा किया गया है। अधिकांश ग्राहकों को अब निराश होना पड़ रहा है। कंपनी के पास सीहोर में करीब 300 एकड़ जमीन है, जिसे बताकर हजारों ग्राहकों से करोड़ों रुपए एकत्र किए गए। इस जमीन पर भी अभी विकास कार्य आदि नहीं किया गया है।
ग्राहकों का मानना है कि ऐसे ही अन्य क्षेत्रों में कंपनी ने किया है। इस कंपनी में निवेश करने वालों को ऐसा लग रहा है कि सोची-समझी साजिश के तहत वे सालों से ठगे आ रहे हैं और अब उन्हें पैसा नहीं मिलने वाला । जबकि ग्राहकों को प्लॉट या कंपनी द्वारा एकत्र की गई रकम लौटाने का समय आ गया है।
ज्ञात हो कि हर दिन कई ग्राहक कंपनी के मालवीय नगर स्थित दफ्तर पैसे लेने पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें कोर्ट-कचहरी में कंपनी का मामला चल रहा बताकर पैसे देने से इंकार कर दिया जाता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply