मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी ने भरोसा जताया कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौट आएगी। अंबानी की मानें तो अब सबकुछ भुलकर भविष्य की ओर देखने की जरूरत है, और भारत को एक सकारात्मक मानसिकता की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि तमाम नकारात्मकता के बावजूद भारत एक महाशक्ति बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बाधाओं पर ध्यान रखकर आप अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सकते। इसकी बजाय बाधाओं को दूर करने के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें। अब भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। औद्योगिक उत्पादन लगातार दो महीने तक गिरावट में रहने के बाद जुलाई में बढ़त हासिल किया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply