भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुएल उरांव ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि चिटफंड घोटाले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से लेकर कई मंत्री और विधायक भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस घोटाले से पर्दा उठाने के लिए सीबीआइ जांच की जरूरत है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता अशोक साहू भी मौजूद थे।
उन्होंने राज्य सरकार की जांच को दिखावा करार दिया। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को राज्य सरकार के संयुक्त सचिव डा एस कानूनगो ने राज्यपाल के प्रमुख सचिव पराग गुप्ता को पत्र लिखकर कहा है कि क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा एटी ग्रुप, उत्कल भारती आदि की जांच की जा रही है। लेकिन इस बारे में एक व्यक्ति ने आरटीआई के माध्यम से इसकी जानकारी मांगी तो उसे क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से 22 अगस्त को बताया कि वह ऐसी कोई जांच नहीं कर रहे हैं।
बीजेपी नेता सवाल उठाया कि राज्य में 165 से अधिक चिटफंड कंपनियां जांच के दायरे में हैं और क्राइम ब्रांच के महज 11 कर्मचारी जांच कर रहे हैं। न्यायिक जांच कर रहे जस्टिस पात्र आयोग के पास 2 लाख से अधिक हलफनामा पहुंच गया है, लेकिन आयोग के पास इनकी जांच के लिए केवल सात लोग हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply