झांसे में आकर ग्रामीणों ने गंवाए लाखों रुपए
छत्तीसगढ़/नारायणपुर । जिले के ग्रामीण अंचल मे गरीमा ग्रुप एंड कम्पनी के एंजेटों ने गांव के किसानों से पैसा वसूल कर डबल देने का झांसा देकर लाखों वसूल लिए और कंपनी ग्रामीणों का पैस लेकर फरार हो गई। कम्पनी ने बकाया पास बुक बनाकर खातेदारों को दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि एजेंट ग्रामीण अंचलों में घूमकर गरीमा ग्रुप एंड कम्पनी के नाम से पैसा जमा करवा रहे हैं और ग्रामीणों को विश्वास में लेकर योजना को शासकीय बता रहे है व अवधि समाप्ति पर दुगना राशि देने की बात करते है। ग्रामीण एजेंट के झांसे में फंस कर मासिक, तिमाही, छै:माही किश्तों में पैसा जमा कर रहे हैं, एजेंटो द्वारा खाते द्वारों को पास बुक दिया गया है, जो जांच का विषय है। ग्राम कसावाही मे सैकड़ों ग्रामीणों से गरीमा ग्रुप एंड कम्पनी के एजेंट द्वारा पैसा जमा करवाया गया और पास बुक में एंट्री किया गया है वहीं पास बुक मे एजेंट का नाम सहित पता और मोबाइल नम्बर अंकित है।
कम्पनी के पास बुक मे कम्पनी का मोबाइल नम्बर $91 1147350468, 47350582, 07782-231757 एवं पता दिल्ली -92 ग्वालियर (म.प्र.) जगदलपुर (छ.ग.) है फोन नं. में संर्पक करने पर यह नम्बर मौजूद नही है ऐसा जवाब मिलता है। ग्रामीण एवं कृषक अपने खून पसीने की कमाई से पैसा डबल होने की लालच मे उक्त कम्पनी के पास पैसा जमा करवाये है जो अब अपने पैसे को लेकर चिंतित है उन्हे पैसा कब मिलेगा जिसकी सही जानकारी उनके पास नही है अशिक्षित होने के कारण ग्रामीण चिटफंड कम्पनी के जाल मे फंस गये है जिला प्रशासन ऐसे चिटफंड कंम्पनी के विषय मेे जानकारी हासिल कर ग्रामीण अंचलों में चल रहे अवैध तरीके से कम्पनी के नाम पर पैसा जमा कराने के विषय पर उचित जांच कर ग्रामीणों को पैसा दिलाने के लिए कानूनी कार्यवाही किया जावे। ताकि चिटफंड कम्पनी के जाल मे ग्रामीण न फंस पाये ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply