नई दिल्ली। रो़जमर्रा की उपभोक्ता वस्तुए बनाने वाली भारत की बड़ी कंपनी डाबर इंडिया के प्रवर्तक बर्मन परिवार ने हेल्थकेयर क्षेत्र में उतरने की योजना के तहत ब्रिटेन की कंपनी हेल्थकेयर एट होम के संस्थापकों के साथ संयुक्त उकप्रम बनाया है जिसमें 200 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा।
बर्मन परिवार के गौरव बर्मन ने जारी बयान में यह जानकारी देते हुये बताया कि हेल्थकेयर एट होम इंडिया नाम से बनी संयुक्त कंपनी में65 फीसदी हिस्सेदारी बर्मन परिवार की होगी जबकि शेष हिस्सेदारी ब्रिटेन की कंपनी के संस्थापकों गैरेथ जान्स और चार्ल्स वाल्श के पास रहेगी।
बर्मन ने कहा कि हेल्थकेयर एट होम इंडिया कारपोरेट अस्पतालों और चिकित्सकों के साथ मिलकर कैंसर, श्वसन रोग, ऑपरेशन के बाद की देखरेख,गंभीर बीमार से पीड़ितों की देखभाल और इसी तरह की दूसरी बीमारियों के मरीजों को घर पर सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
प्रारंभ मे यह कंपनी दिल्ली एनसीआर में अपनी सेवाएं देगी और बाद में देश के दूसरे बड़े शहरों में सेवाए शुरू की जायेगी। अगले दो से तीन सालों में यह कंपनी पूरे देश में सेवाएं देगी। कंपनी अपनी सेवाएं में प्रसव और वृद्धावस्था को शामिल करेगी।
नये संयुक्त उपक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हेल्थकेयर एट होम के गैरेथ जोन्स ने कहा है कि उनकी कंपनी भारत में घर पर हेल्थकेयर सेवा के क्षेत्र में अपार संभावना को लेकर उत्साहित है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply