नई दिल्ली। द मोबाइल स्टोर लिमिटेड कंपनी ने अगामी एक साल में भारत में 150 नए लाउंज स्टोर बनाने की घोषणा की है। द मोबाइल स्टोर पर तमाम ब्रांडों के मोबाइल फोन मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए ये नए स्टोर खोलने पर फैसला लिया गया है।
कंपनी के मुताबिक वाई फाई सुविधा से लैस लाउंज मे सैमसंग, नोकिया, एचटीसी, एप्पल और सोनी के स्मार्टफोन के अनुभवों से उपभोक्ताओं को अवगत कराया जाता है ताकि वे इस तरह के फोन को खरीदने से पहले उसके बारे में बेहतर तरीके से जान सकें और अपनी जरूरतों के मुताबिक मोबाइल फोन का चयन कर सकें।
कंपनी की कहना है कि अगले एक साल में 50 नए लाउंज शुरू किए जाएंगे और कंपनी के 750 मोबाइल स्टोर में से 100 का नया रूप देकर लाउंज बनाया जाएगा। अभी कंपनी के तीन लाउंज है। हाल ही में कंपनी ने नोएडा में नया लाउंज शुरू किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply