धोखाधड़ी में निदेशक सहित दो गिरफ्तार
गुडग़ांव- सैंकड़ों लोगों को चिटफंड कंपनी बनाकर धोखा देने वाले पाल डवलपर्स के निदेशक व अन्य व्यक्ति को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को डीएलएफ थाना पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा इनके खिलाफ मानेसर थाना में भी धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरंगपुर निवासी धर्म सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वर्ष 2010 में उसने महादेव यूचुअल फंड कंपनी में 24 फीसदी रिटर्न के लालच में 40 लाख रुपए निवेश किए थे। उसके अनुसार चिट फंड कंपनी के निदेशक राजेश यादव और उसका साथी योगेश यादव उनकी पूरी रकम हड़प कर गए। राजेश यादव पाल डवलपर्स के निदेशक भी हैं। धर्म सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पाल बिल्डर के निदेशक व साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
चिटफंड कंपनी के नाम पर किसानों और ग्रामीणों के करोड़ों रुपए हजम करने के आरोप में पाल बिल्डर के निदेशक के खिलाफ पुलिस शिकंजा कसती जा रही है। पिछले एक माह से निदेशक के खिलाफ तेज हुई जांच के बाद पुलिस आयुक्त की निगरानी में इनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। एसआईटी की जांच में सोमवार को भी मानेसर थाना पुलिस ने निदेशक व अन्य के खिलाफ पांच और मामले दर्ज किए हैं। जिसमें पहला मामला मानेसर निवासी तेजराम का है।
अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि अधिक ब्याज के लालच में उन्होंने महादेव यूचुअल फंड कंपनी में दो लाख रुपए का निवेश किया था। मानेसर निवासी आजाद सिंह ने इसी तरह 70 हजार रुपए, मानेसर निवासी मूर्ति देवी ने चार लाख, मानेसर निवासी राजबीर सिंह ने दो लाख व मानेसर के ही जय कुमार ने दो लाख रुपए का निवेश किया था। इन सभी ने आरोप लगाया है कि उनकी रकम हड़प ली गई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply