नए एसपी का भी ट्रैफिक पर फोकस, चिटफंड पर तर्क नहीं
सोनीपत में शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर है। ट्रांसफर हुए एसपी सतीश बालन ने जिस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था पर काम किया था, वह भी उसी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखेंगे। जाम वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर राइडर गश्त बढ़ाई जाएगी।
बुधवार को यह बात नए एसपी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। सेक्टर-23 माॅडल टाउन में चिट फंड के नाम पर कई लोगों से कई गई लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले पुलिस की सुस्त कार्रवाई पर एसपी अशोक कुमार ठोस तर्क नहीं दे सके।
जांच पर उन्होंने कहा कि चिट फंड मामलों की जांच लंबी चलती है। सेक्टर-23 में दंपती उनकी बेटी द्वारा आत्महत्या के मामले में पांच का माह समय हो चूका है और सभी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पंजीकृत कमेटी से ही जुड़े
एसपी अशोक कुमार ने कहा कि लोगों को पंजीकृत चिट फंड कमेटी से ही जुड़ना चाहिए। ऐसे में दिए गए पैसों का हिसाब किताब होता है। जबकि सीधे किसी को चिट फंड के नाम पर पैसे नहीं देने चाहिए। बिना किसी रिकार्ड के पैसे देना अक्सर धोखाधड़ी का कारण बनता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply