नन बैंकिंग के दो एजेंट के विरुद्ध ठगी का आरोप
जामताड़ा कोर्ट : एसीजेएम एसएस फातमी के न्यायालय में नजबून बीबी ने सहबूब खान स्मार्ट इंडिया रीपन मेन्यूफैरिंग लिमिटेड नन बैंकिंग के एक ऐजेंट के विरुद्ध 65 हजार रुपया धोखाधड़ी करने का पीसीआर किया है.
नजबून बीबी ने आरोप लगाया है कि इस ऐजेंट ने वर्ष 2012 में घर आकर कहा था कि कम समय में जमा रुपया दुगुना हो जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐजेंट ने 65 हजार रुपये की ठगी कर ली है. पीड़ित महिला बागडेहरी थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की रहने वाली है.
एक अन्य समाचार के अनुसार नजबून बीबी ने कोलकाता वायर इंडस्ट्री इंडिया नामक नन बैंकिंग कंपनी के ऐजेंट सनातन मंडल, ग्राम अम्बा, थाना कुंडहित निवासी पर एक लाख बत्तीस हजार रुपया ठगी करने का आरोप लगाया है. महिला को कोलकाता वायर और स्मार्ट इंडिया नामक ननबैंकिंग का बांड दिया गया था. जिसका भुगतान नहीं हुआ और ननबैंकिंग के कार्यालय बंद हो गया.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply