नई दिल्ली। एमवे इंडिया के वाइस प्रसीडेंट मार्केटिंग नवीन आनंद को कंपनी की ओर से ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर बनाया गया है। नवीन 1 दिसम्बर 2013 से निदेशक का पद संभाल लेंगे। जिसके बाद ये एमवे मुख्यालय मिचिगन के अदा में काम करेंगे। और ये रिपोर्टिंग ग्लोबल मार्केटिंग कोर टीम को करेंगे।
ग्लोबल मार्केटिंग के निदेशक बनते ही नवीन की पोषण विपणन रणनीति बनाना और उसे सही तरीके लागू करना जिम्मेदारी होगी। नवीन का कहना है कि उन्होंने 16 साल पहले एमवे इंडिया में बतौर मार्केटिंग मैनेजर करियर शुरू की शुरुआत की थी, और उस समय एमवे इंडिया का लगभग $400MN का कारोबार था।
नवीन के नेतृत्व एमवे इंडिया ने न्यूट्रीशन और प्रेस्टीज ब्यूटी व्यापार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई। 2012 में कंपनी ने बाजार में न्यूट्रीशन यानि विटामिन और डाइट सप्लीमेंट कैटेगरी में 23.8 फीसदी, जबकि ब्यूटीशिन के क्षेत्र यानि फेसियल जैसे प्रोडक्ट्स बेचकर बाजार में 59.3 कारोबार किया।
नवीन के नेतृत्व कंपनी की मास मीडिया अभियान भी सफल रहा। पहले मदर ब्रांड एमवे और फिर न्यूट्रीलाइट, आर्टिस्ट्रे और एटीट्यूट को अपने अभियान में जोड़कर सफलता की नई उंचाई को हासिल किया। यही नहीं, नवीन पिछले पांच साल से ग्लोबल सीएमओ परिषद के सदस्य भी हैं। इस पद पर रहते हुए नवीन ने एमवे कंपनी का भारत के साथ-साथ दुनियाभर में अपने नए मार्केटिंग तरीके से काम को बढ़ाया है। एमवे इंडिया से पहले नवीन करिश्मा विज्ञापन (part of Lowe Lintas), रेकिट्ट और Colman में काम किया। इन्होंने पूना विश्वविद्यालय पुणे से एबीएम किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply