निवेशकों का पैस लेकर Silicon Projects India फरार , हंगामा
उत्तर प्रदेश/देवरिया : सलेमपुर उपनगर के बस अड्डा के समीप मकान में स्थापित सिलिकन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड नामक चिट फंड कंपनी द्वारा सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को दर्जनों लोग कंपनी के कार्यालय पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो अभिकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। नगर में बस अड्डा के समीप पांच वर्ष पूर्व चिट फंड कंपनी ने कार्यालय खोला था। कंपनी ने लोगों को लालच दिया कि पांच वर्ष में कंपनी रकम दोगुना कर वापस देती है।
कंपनी ने दर्जनों अभिकर्ता बनाएं, जिनके जरिये लोगों तक अपना संजाल बिछा दिया। छह माह पूर्व कंपनी के कर्मचारी कार्यालय में ताला जड़ फरार हो गए। इसके बाद लोग अभिकर्ताओं के पास पहुंचने लगे। अभिकर्ता जल्द पैसा दिलाने का आश्वासन देते रहे और छिपते रहे। सोमवार को मईल निवासी हकीकुनिशा, मजरुनिशा, डुमवलिया निवासी मंसूर अली, बस स्टैंड निवासी जयप्रकाश मद्धेशिया समेत दर्जनों लोग कंपनी के कार्यालय पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
हकीकुन्निशा का कहना था कि उसने पचास हजार रुपये जमा किए हैं। जयप्रकाश व विनोद मिश्र का कहना था कि उन्होंने 89 हजार रुपये जमा किए हैं। इसके अलावा कंपनी से एक हजार से अधिक लोग जुड़े हैं, जिनका पैसा जमा हैं। विवाद बढ़ता देख किसी ने सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय नारायण पुलिस बल के साथ पहुंच गए और सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान मौके से ही पुलिस ने दो अभिकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया। इस बाबत वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। करोड़ों रुपये कंपनी द्वारा लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लोगों के हंगामे के दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का ताला खुलवाया। अंदर कुछ सामान नहीं था। मात्र एक कंप्यूटर मिला, जिसे कब्जे में ले लिया। उसका डाटा पुलिस जांच करेगी। शायद पुलिस को उस डाटा से कुछ सफलता मिल जाए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Chhotelal says
Sir, icore e service Ltd paisa lekar bhag gai.