निवेशकों के लिए मीडिया अभियान तेज करेगा सेबी
नई दिल्ली । निवेशकों की मेहनत की कमाई हड़पने वाली योजनाओं पर अंकुश लगाने के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आम लोगों को उनके लिए उपलब्ध शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जागरूक करने और ऊंचे रिटर्न के दावों से उनको सुरक्षित रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
सेबी विज्ञापनों सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का विस्तार करने जा रहा है। आरबीआई के साथ जेटली की बैठक 22 को ः वित्त मंत्री अरुण जेटली 22 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड के साथ बैठक करेंगे। बैठक में बोर्ड के सदस्यों को इस साल के बजट में अर्थव्यवस्थ्ाा को तेजी देने के िलए लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply