डायरेक्ट सेलिंग के बाजार मे सामी समूह neutraceutical और cosmeceutical के साथ अन्य उत्पादो को भारत के विभिन्न बाजारो मे उतारने वाले है, जिसकी शुरूआत केरल से करेंगे। जिसमे पोषण,खेल कूद का आइटम, व खाद्य प्रदार्थ के साथ साथ प्रोटीन और फाइबर की एक श्रंखला निर्धारित की है।
रोजगार का भी अवसर
कंपनी ने अपना मुख्यालय बैंगलोर मे बनाया है, इसके साथ ही समूह ने अपने अत्पादो को घर घर तक पहुंचाने के लिए राज्य से लगभग एक लाख लोगो को कंपनी मे रोजगार का अवसर भी दिया है। यह समूह द्वारा आयोजित प्रोग्राम मे कंपनी के संस्थापक मोहम्मद माजिद और Sami ने कहा था। उन्होने यह भी कहा कि कंपनी विस्तार योजना के लिए और अधिक प्रतिस्पर्धी वैश्विक कारोबारी बनने के लिए आगे का रणनीती तैयार करेगी।
चर्चा के दौरान सामी ने यह भी बोला है कि हमारी कंपनी डायरेक्ट सेलिंग के बाजार मे 100 से भी अधिक अमेरिकी पेटेंट के साथ उतरी है। कंपनी के अनुसार विपणन रणनीति के हिस्से के रूप में वितरक उन्मुख प्रशिक्षण और शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके एक रूपरेखा तैयार की है। इसी के चलते मुहिम से जूडे लोगो से ही अन्य लोगो को जोडने का प्रयास निरंतर अभियान के रूप मे जारी रहेगा।
इन सभी के अलावा समूह ने केरल निवासी और प्रवासी दोनो को इंकम का अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए वित्तीए वर्ष 2016 मे जीसीसी के भी बाजार मे प्रवेश करने का मूड बना रही है।
जडी बूटी की खेती के लिए 600 सौ करोड प्रस्तावित
सामी लैब्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कहा है कि वह भारत मे दुर्लभ जडी बूटियो की खेती करना शुरू करेगा जिसे वह निर्माताओं और हर्बल निष्कर्षों के आपूर्तिकर्ताओं फर्मो को उचित दामो पर मोहैया करवाएगा, जिसके लिए कंपनी ने 600 करोड रूपए भी प्रस्तावित किया। फर्म भी उच्च मूल्य जड़ी बूटी भारत मे अनुबंध खेती शुरू करने पर विचार कर रही है। भारत में इन जड़ी बूटियों की कमी के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए 600 करोड़ रुपये कंपनी ने प्रस्तावित किया है। कंपनी ने हाल ही मे जडी बूटी की खेती करने के लिए महाराष्ट्र और मदुरै में भूमि की खरीद के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है
क्या है सामी डायरेक्ट
सामी डायरेक्ट कम्पनी एक मल्टी नेशनल कम्पनी है जोकि पूर्णतया भारतीय है तथा कम्पनी का मुख्य कार्यालय व लैब्स् बैंगलौर में स्थित है। कम्पनी के संस्थापक डा0 मोहम्मद मजीद हैं जिनका जन्म केरला के एक गाँव में किसान परिवार में हुआ, 1973 में फार्मेसी की डिग्री पूर्ण करने के उपरांत, 1975 में डाक्टरेट की पढाई करने स्कालरशिप पर अमेरिका गये, अमेरिका में 1980 के दौरान अमेरिका की पार्लियामेंट में वहां के वाशिंदों के गिरते स्वास्थ्य को लेकर चिंता का विषय बना, लोगों को तरह.तरह की बीमारियाँ हो रही थी, जिनमें मुख्यतः मोटापा, डायबिटीज, कोलेस्ट्रोल, हार्टअटैक, दमा, कैंसर, साँस फूलना, याददास्त कमजोर होना, पुरूषों में सेक्स पावर का कम होना, जोड़ों में दर्द, स्त्री सम्बंधित रोग और कम उम्र में बूढ़ा होना आदि सामिल थे। सामी डायरेक्ट अपने न्युट्रास्युटीकल्स् की अदभुत श्रृंखला से हर स्वास्थ्य समस्याओ से निदान और पूर्व सुरक्षा हेतु सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply