प्रदेश में कोई भी चिटफंड कंपनी रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड नहीं
जबलपुर। मप्र में कोई भी चिटफंड कंपनी रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड नहीं है। पूरे प्रदेश में 104 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं, जिन्हें रिजर्व बैंक ने प्रमाण-पत्र दिया है। यह जानकारी रविवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में ‘ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की कार्यप्रणाली तथा रिजर्व बैंक द्वारा इनका विनियमन व पर्यवेक्षण’ पर आयोजित जोन स्तरीय कार्यशाला में आरबीआई भोपाल की डीजीएम श्रीमती वीणा श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने कार्यशाला में गैर बैंकिंग संस्था के पास कौन-कौन से प्रमाण होने चाहिए, नकली और असली नोटों की जानकारी दी। इस मौके पर मैनेजर पियूष ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से असली नोटों की पहचान करना बताया।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला दंडाधिकारी एसएन रूपला, एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र ने किया। श्री रूपला ने कहा कि किसी दूसरे सिस्टम से अपडेट होते हुए अपने कार्य को बेहतर से बेहतर अंजाम दें। एसपी श्री मिश्र ने कहा कि वित्तीय मामलों में संबंधित प्रकरणों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
वर्तमान में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपराधी वारदात कर रहे हैं। नागरिक जानकारी नहीं होने या फिर सुरक्षा संबंधी जानकारी का पालन नहीं करने पर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। कार्यशाला में एएसआई से लेकर डीएसपी स्तर के 60 अधिकारी उपस्थित थे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply