फरार HBN संचालक की गिरफ्तारी को लेकर विधानसभा घेरेगा पिछड़ा वर्ग, दिल्ली से बैरंग लौटी पुलिस
रायपुर | हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी एचबीएन के फरार संचालक और भागीदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस खामोश है, इसी के विरोध में छग पिछड़ा वर्ग विकास संगठन ने विधानसभा घेरने की चेतावनी दी है। कलेक्टोरेट गार्डन में आयोजित बैठक में संगठन कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श के बाद ये फैसला लिया।
सैकड़ों जमाकर्ताओं के करोड़ों रुपये दबाकर धोखाधड़ी करने की आरोपी कंपनी एचबीएन के डायरेक्टरों की तलाश में दिल्ली गई पुलिस फिर खाली हाथ लौट आई है. पुलिस टीम को अस्पताल में भर्ती डायरेक्टर भी नहीं मिला, जिसके हार्ट का आॅपरेशन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि रायपुर में एचबीएन के आधा दर्जन डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, साजिश और चिटफंड एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध हुये 15 महीने गुजर चुके हैं. जांच विशेष अनुसंधान सेल को सौंपी गई है. इसी बीच राजेन्द्रनगर पुलिस ने जालसाजी का दूसरा प्रकरण भी दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने में एसआईसी को सफलता नहीं मिल रही है.
हाल में एक डायरेक्टर हरमंदर सिंह शरण दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा लेकिन रायपुर पुलिस भी उसे कोर्ट में पेश नहीं कर पाई.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply