फालकॉन इंडस्ट्रीज इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
मुजफ्फरपुर। जिले में एक चिटफंड कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर पहले निवेश कराया गया और फिर सैकड़ों लोगों के खाते खुलवाए गए। जिसमें लोगों ने लगभग सवा बाइस लाख जमा कर दिए। लेकिन इसके बाद जब नौकरी देने की बारी आयी, तो टाला-मटोली करने लगे। इतना ही नहीं जमा पैसा वापस करने में भी कंपनी आनाकानी करने लगी। जिसकी शिकायत लोगों ने थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार जब दबाव पड़ा तो कंपनी का कार्यालय बंद होने की बात भी कही गई। मामला फालकॉन इंडस्ट्रीज इंडिया कंपनी से जुड़ा हुआ है। मामले के संबंध में रिपोर्ट काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली निवासी रंजीत कुमार शर्मा ने नगर थाने में कराई है।
रंजीत ने प्राथमिकी में बनारस बैंक चौक निवासी रवि कुमार, उसके पिता प्रमोद कुमार केसरी, इमामगंज निवासी आलम आरा, मुजफ्फर हसन, माड़ीपुर के प्रदीप कुमार, फालकॉन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के निदेशक समस्तीपुर जिला के जितवारपुर के मो नेमत अली, मुर्शिदाबाद निवासी मनीरूल इस्लाम व इंद्राज सिंह को अभियुक्त बनाया गया है।
रंजीत ने बताया कि वह शिक्षित बेरोजगार है, रवि नाम के एक शख्स से परिचय होने पर उसने कहा कि फॉलकॉन कंपनी में नौकरी दिला देगा। जिसके लिए पहले पहले निवेश करना होगा। जिसमें युवक द्वार निवेश करने के बाद उसका रुपया हजम कर लिया गया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply