नई दिल्ली। इस बार भी दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में कई भारतीय शुमार हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश में अमीरों की लिस्ट में नंबर वन पर हैं। मुकेश अंबानी 21 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अब भी अमीरों की श्रेणी में सबसे ऊपर बने हुए हैं, जबकि नंबर 2 पर हैं स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल।
सन फार्मा के फाउंडर दिलीप सांघवी अपनी दौलत में जोरदार बढ़ोतरी के दम पर पहली बार तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 13.75 अरब डॉलर के साथ अजीम प्रेमजी चौथे नंबर पर हैं। 12.5 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं पालोनजी मिस्त्री। छठे, सातवें और आठवें नंबर पर हैं हिंदुजा ब्रदर्स, शिव नाडर और अदि गोदरेज। नौवें नंबर पर हैं कुमार मंगलम बिड़ला और दसवें पायदान पर हैं सुनील मित्तल।
हालांकि देश के 100 सबसे बड़े रईसों की दौलत पिछले 1 साल में सिर्फ 3 फीसदी ही बढ़ी है। इसकी वजह है इकोनॉमी पर छाई मंदी। फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में इस बार 65 अरबपति हैं जो पिछले साल से 4 ज्यादा है। तो रिच लिस्ट लिस्ट पर फोर्ब्स इंडिया का स्पेशल इश्यू स्टैंड पर 7 नवंबर से मिलेगा। फोर्ब्स इंडिया के ताजा संस्करण के मुताबिक देश के 100 सबसे ज्यादा दौलतमंद लोगों की कुल संपत्ति साल भर में बढ़कर 259 अरब डॉलर हो गई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply