फ्रॉड रोकने के लिए सेबी का नया सिस्टम
धोखाधड़ी को रोकने के लिए सेबी ने अब कमर कस ली है। खबर है कि सेबी इसके लिए देश की 4 बड़ी आईटी कंपनियों से बातचीत भी कर रही है। सेबी ज्यादा हाई टेक बनने जा रहा है।
धोखाधड़ी रोकने के लिए किसी कमीशन बैठाने जैसे पुराने और पिटे हुए प्लान नहीं आजमाना चाहता है। अब वो धोखेबाजी करने वालों को धरने के लिए आईटी का सहारा लेने वाली है। इसके लिए वो एक फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम को डेवलप करवाना चाह रहा है।
इस सिस्टम को डिजाइन करने के लिए एचपी, आईबीएम जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों के अलावा विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी इंफोटेक और टेक महिंद्रा जैसी देसी कंपनियां भी सेबी के दरवाजे पर अपने-अपने सीवी लेकर खड़ी हैं।
वैसे साल 2011 से सेबी, डीडब्ल्यूआईबीएस यानि डाटा वेयरहाउसिंग एंड बिजनेस इंटेलिजेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता रहा है, जिसकी मदद से वो शेयर की कीमतों में छेड़छाड, इनसाइडर ट्रेडिंग जैसे फ्रॉड को पकड़ने में करता रहा है। अब सेबी, अपने इसी सिस्टम को और पुख्ता बनाना चाहता है।
सेबी ने अपने इसी प्रोजेक्ट के लिए 27 मार्च तक बोलियां मंगवायी हैं और अब तक एचपी, विप्रो,, केपीएमजी, आईबीएम जैसी कंपनियों ने अपनी दावेदारी पेश भी कर दी है। कुलमिलाकर इतना तो तय है कि सेबी अब धोखाधड़ी करने वालों को हर तरफ से घेरने की तैयारी में है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply