नई दिल्ली। फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर और रिटेल किंग किशोर बियानी जल्द ही देश में एक नया रिटेल रेवोल्यूशन लाने की तैयारी में हैं। अपनी नई कंपनी फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस की लिस्टिंग से पहले फ्यूचर ग्रुप ने बिग बाजार डायरेक्ट लॉन्च कर दिया है। बिग बाजार डायरेक्ट मॉडल के तहत फ्रैंचाइजी से जुड़े लोग डोर-टू-डोर जाकर ऑडर लेंगे और प्रोडक्ट्स 3 से 7 दिन के भीतर कंजूमर तक पहुंचा दिए जाएंगे।
बिग बाजार डायरेक्ट के जरिए टियर 2 और 3 शहरों में 1,00000 फ्रैंचाइजी दिए जाएंगे, जो फ्यूचर ग्रुप के सभी 25 ब्रांड्स के प्रोडक्ट बेचेंगे। फ्रैंचाइजी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
फ्यूच्यर ग्रुप के मुताबिक वह अपने सभी बड़े खुदरा स्टोरों में वित्तीय उत्पादों की ब्रिकी शुरू करेगा। ये उत्पाद बिग बाजार व ई-जोन सहित उसके सभी खुदरा स्टोरों में मिलेंगे और कंपनी ने इसके लिए फ्यूच्यर कैपिटल से गठजोड़ किया है। फ्यूच्यर कैपिटल ने फ्यूच्यर ग्रुप के बड़े ब्रिकी केंद्रों के साथ अपना पहला वित्तीय खुदरा स्टोर पेश किया है।
कंपनी की एक साल में ऐसे 100 स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पहले साल में उसे 1,00,000 से अधिक ग्राहकों की उम्मीद है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply