नई दिल्ली। दुनिया भर में रिटेल कारोबार के महारथी वॉलमार्ट कंपनी अब भारत के खुदरा बाजारों में कदम रखने के लिए नया सोर्सिंग मॉडल लेकर आने की तैयारी कर रही है। भारत के खुदरा बाजारों में स्टॉल खोलने की दिलचस्पी दिखा रही वॉलमार्ट के एशियाई कारोबार के अध्यक्ष स्काट प्राइस के मुताबिक वॉलमार्ट इसके लिए भारत सरकार के औद्योगिकी नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) को एक प्रस्ताव भेजने जा रही है। इस प्रस्ताव में कंपनी भारत में अपने कारोबार को फैलाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाने के रणनीति का डिटेल पेश करेगी।
सरकारी नीति के तहत देश में खुदरा कारोबार की इच्छुक कंपनियों के लिए 30 प्रतिशत कच्चा माल सूक्ष्म, छोटी और मझौली औद्योगिक इकाइयों से लेना अनिवार्य बनाया गया है। कंपनी को इसे लेकर कई परेशानियां है। वह इन परेशानियों का उल्लेख करते हुए नए सोर्सिंग मॉडल का खाका विचारार्थ डीआईपीपी को प्रेषित करेगी।
दुनिया भर में कारोबार करने वाली वॉलमार्ट जैसी कंपनियां अलग-अलग देशों में वहां के हिसाब से सोर्सिंग मॉडल का इस्तेमाल करती है। बाजार के अनुरुप यह कंपनियां सोर्सिंग मॉडल अपनाती है। वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि भारत कंपनी की नजर में बहुत बड़ा बाजार है इसलिए यहां कारोबार के लिए उसने हर तरह का विकल्प खुला रखा है। वॉलमार्ट भारत में भारती समूह के साथ मिलकर कैश एंड कैरी रिटेल श्रृंखला चला रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply