नई दिल्ली। देश में नए बैंक खुलने के राह को और आसान बनाने की कोशिश जारी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही कई और बैंक देश में खुल जाएंगे। सरकार की ओर से भी कोशिशें जारी है। फिलहाल खबर है कि नए बैंक लाइसेंस के दावेदारों को शुरुआती इक्विटी कैपिटल में छूट मिल सकती है। फिलहाल इक्विटी कैपिटल 500 करोड़ रुपये निर्धारित है, जिसे घटाई जा सकती है।
खबरों की मानें तो फिट एंड प्रॉपर दावेदारों की संख्या कम होने पर नए बैंकों की शुरुआत इक्विटी कैपिटल में छूट मिल सकती है। फिलहाल बैंकों के लिए इक्विटी कैपिटल की सीमा 500 करोड़ रुपये तय की गई है।
दरअसल सरकार का इक्विटी कैपिटल की सीमा को घटाकर ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को बैंक लाइसेंस हासिल करने मौका देने का इरादा है। फिलहाल 27 कंपनियों के दावों की स्क्रीनिंग के बाद ही बैंक लाइसेंस पर फैसला होगा। यही नहीं, खबर है कि बिमल जालान कमिटी बैंक लाइसेंस के गाइडलाइंस में बदलाव की जा सकती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply