भुगतान न होने से पीएसीएल उपभोक्ताओं में खलबली
सिंगरामऊ। कम पूंजी से कम समय में ही बड़ा आदमी बनने की लालसा के साथ वर्षों पूर्व क्षेत्र के दर्जनों लोग पीएसीएल इंडिया लि. के साथ जुड़ गये और समय पर भुगतान न होने पर क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है।
कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि अन्य बैंकों एवं बीमा कंपनियों की अपेक्षा कम समय से अधिक मुनाफे की लालच में लोग पीएसीएल से जुड़े मगर मुनाफे की बात तो दूर रही अपना मूलधन भी मिलना मुश्किल हो गया है क्षेत्र के अनुसार गांव निवासी राजकुमार सिंह जो कि पीएसीएल में पदाधिकारी है उन्होंने बताया कि मेरी टीम के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित पीएसीएल के कार्यालय अब तक कुल तीस करोड़ रूपया जमा किया जा चुका है जिसके भुगतान को लेकर बार बार कार्यालय पर चक्का लगाना पड़ रहा है।
इस बावत जब पीएसीएल के बीएम से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पीएसीएल का मामला न्यायालय में है और सारे खाते सील कर दिये गये है। जिसकी वजह से भुगतान का कार्य बाधित है। 27 फरवरी को न्यायालय में तारीख पड़ी है जो निर्णय आयेगा उसी के अनुसार किया जायेगा। उपभोक्ताओं का पैसा ब्याज सहित वापस किया जायेगा। इस मामले में क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पीएसीएल के उच्चाधिकारियों में बराबर नोक झोक होती रहती है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply