ऑनलाइन ठगी करने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। आऐ दिन ठगी के नऐ-नऐ मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक महिला से 3.6 लाख रुपये की ठगी का सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने महिला के ब्यान पर धोखा-धड़ी का मामला दर्ज कर डिजिटल सबूत के माध्यम से स्कैनिंग द्धारा मामले की छानबीन मे जूट गई है।
Ellisbridge पुलिस के अनुसार पीड़िता की पहचान सोनल जोशी, Paldi निवासी के रुप मे की गई है। वह परिमल गार्डन के पास जेएमसी हाउस में एक फर्म में काम करती थी। उसी दौरान सोनल की पहचान जॉन विलियम से हो गई जो की खुद को ब्रिटेन का निवासी बताता था। काफी समय तक दोनो की फोन पर ही बाते होने लगी। दोनो के बीच पैसो को लेकर भी बात हूूई।
सोनल के अनुसार विलियम 12 मार्च को दिल्ली के हवाई-अड्डे पर उतरा और उसने सोनल से 62,000 रुपये की मांग की। सोनल विलियम के झांसे मे आ गई और 62,000 विलियम के बैंक खाते मे जमा करवा दिऐ। सोनल को जब तक विलियम पर शक हो पाता तब तक सोनल 3.60 लाख रुपय़े दे चुकी थी। सोनल की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। और मामले की छान-बीन मे जूट गई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply