मुनाफे का लालच दिया, लाखों रुपए लेकर गायब हुई कंपनी
भोपाल. राजधानी में एक बार फिर चिटफंड कंपनी की गड़बड़ी उजागर हुई है। 12 किस्तें जमा करने पर बीस हजार रुपए का मुनाफा देने का लालच फोर एक्स ग्रुप नामक कंपनी की ओर से दिया गया था। झांसे में आए लोगों ने लाखों रुपए जमा किए। जब रकम वापस देने की बारी आई तो कंपनी के दफ्तर में ताले लगे मिले। लंबी जांच के बाद कोहेफिजा पुलिस ने एक महिला समेत कंपनी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
हमीदी मस्जिद के पास, खानू गांव में रहने वाले 35 वर्षीय असलम खान प्रॉपर्टी डीलर हैं। एएसआई कमल सिंह के मुताबिक मई 2013 में असलम की मुलाकात राजगढ़ निवासी मुकेश यादव से हुई थी। मुकेश ने उन्हें फायदे का लालच देते हुए फोर एक्स ग्रुप नामक अपनी चिटफंड कंपनी में रकम जमा करने के लिए कहा।
भरोसे में आए असलम ने चार-चार हजार रुपए की 12 किस्तें उनके बैरसिया रोड स्थित दफ्तर में जाकर जमा कर दीं। इसके बाद दो बार में उन्होंने और रकम भी जमा की। इससे उनके द्वारा जमा की गई राशि ढाई लाख रुपए हो गई। साल पूरा होने पर जब असलम मुनाफे के साथ अपनी रकम लेने कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। लंबी जांच के बाद कोहेफिजा पुलिस ने मुकेश, उसके कर्मचारी महबूब खान और ज्योति जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
भरोसे के लिए देता था पोस्टडेटेड चेक
असलम ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लोगों को झांसे में लेने के लिए पोस्टडेटेड चेक देता था। उन्हें भी उसने बीस हजार रुपए का ऐसा ही एक चेक दिया था। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने 50 से ज्यादा लोगों को ठगा होगा। इस कंपनी के खिलाफ तीन अन्य शिकायतें भी पुलिस को मिल चुकी हैं। इस मामले में फिलहाल कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply