लखनऊ। निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में मैग्नम फाइनेंस के डायरेक्टर अरुण चतुर्वेदी को यूपी के गुडंबा पुलिस ने शनिवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इस कंपनी पर निवेशकों का करोड़ों डकारने का आरोप है। गौरतलब है कि इस कंपनी से फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी भी जुड़ी थीं। सूत्रों की मानें तो इस फर्जीवाड़े मामले में पुलिस महिमा चौधरी से भी संपर्क कर सकती है। कंपनी के अन्य अधिकारियों अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिसकी में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
इस फर्जीवाड़े को सामने आते ही गुडम्बा थाने के एसओ राम प्रसाद यादव की अगुवाई में गठित टीम ने अरुण चतुर्वेदी को शनिवार की सुबह उनके घर से अरेस्ट कर लिया। इससे पहले पुलिस उसके भाई और कंपनी के दूसरे निदेशक वरुण को गिरफ्तार की थी। लेकिन बाद में जमानत मिल गई। अब फिर एक अन्य मामले में पुलिस वरुण की तलाश कर रही है। जबकि मैग्नम फाइनेंस कंपनी की तीसरी निदेशक नीलम फरार है। पुलिस के मुताबिक मैग्नम फाइनेंस कंपनी के खिलाफ गुडम्बा थाने में 39 मामले दर्ज हैं। इन तीनों निदेशकों पर धोखाधड़ी, रकम हड़पने की धराएं लगाई गई हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply