गुडम्बा। गुडम्बा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मैग्नम फाइनेंस कंपनी के फरार चल रहे सह-निदेशक भाई और बहन को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को गोसाईंगंज इलाके से जेल रोड से गिरफ्तार किया है।
गोमती नगर सीओ के निर्देशन में बनी पांच दरोगाओं की जांच टीम और गुडम्बा पुलिस ने मैग्नम फाइनेंस कंपनी के फरार चल रहे दोनों सह निदेशकों को गिरफ्तार किया है। गोमती नगर सीओ विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि कंपनी के सह निदेशक वरुण चतुर्वेदी और नीलम चतुर्वेदी को गोसाईंगंज जेल के पास से पकड़ा गया है। दोनों जेल में बंद अपने भाई अरुण चतुर्वेदी से मिलने गए थे। अरुण को जांच टीम ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने कंपनी के खाते पहले ही सीज करा दिए थे। सीओ ने बताया कि दोनों सह निदेशकों पर भी धोखाधड़ी, गबन, फर्जी तरीके से धन कमाने, गाली-गालौज, धमकाने समेत अन्य धाराओं में दर्जनों लोगों की ओर से रिपोर्ट दर्ज है।
गोमती नगर सीओ के निर्देशन में 9 अक्टूबर को जांच टीम व गुडम्बा पुलिस ने मैग्नम फाइनेंस कंपनी के गुडम्बा के जानकी प्लाजा स्थित ऑफिस को सीज किया था। ऑफिस के मुख्य गेट पर पुलिस ने फरार चल रहे सह निदेशक वरुण व नीलम को गोमती नगर सीओ कार्यालय पहुंचकर बयान दर्ज करवाने का नोटिस चस्पा किया था। सीओ गोमती नगर ने बताया कि नोटिस चस्पा होने और ऑफिस सीज होने के बाद भी ये दोनों बयान देने नहीं आ रहे थे। ये लोग जांच टीम की विवेचना में भी सहयोग नहीं कर रहे थे।
निवेशकों का करोड़ों रुपये ठगने वाली मैग्नम फाइनेंस कंपनी पर अब तक 70 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। यह सभी मामले कंपनी के निदेशक, सह निदेशकों के खिलाफ हैं। गोमती नगर सीओ के निर्देशन में बनी जांच टीम ने कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार करने के बाद से विवेचना के दौरान ज्यादातर लोगों की शिकायत पर गुडम्बा थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ ने बताया कि जांच टीम दोनों सह निदेशकों से पूछताछ की, लेकिन वह अपने बयान में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं। अब पुलिस कंपनी के निदेशक व सह निदेशकों के पिता से भी पूछताछ करेगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply