नई दिल्ली। पूर्व कॉरपोरेट लाबिस्टि नीरा राडिया के फोन टेप मीडिया में लीक होने की जांच करने वाली जांच समिति की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट 29 अगस्त को बंद कमरे में सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने जांच समिति की रिपोर्ट को परखने के बाद बंद कमरे में सुनवाई का फैसला किया। राडिया का टेप मीडिया को लीक करने की जांच के लिए समिति गठित की गई थी।
टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा और गैर सरकारी संगठन, सेंटर फॉर पब्लिक इन्ट्रेस्ट लिटीगेशन (CPIL) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे।
इस बीच टाटा ने सवाल खड़ा किया है कि मीडिया को कैसे टेप लीक हो गया, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं CPIL ने टेप को सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि असली चेहरे सामने आ सके।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply