नई दिल्ली। पहले रिलायंस कम्यूनिकेशन फिर वोडाफोन और अब आइडिया सेल्यूलर ने भी इंटरनेट डेटा चार्ज घटा दिए हैं। आइडिया सेल्यूलर ने देश भर में 2जी डेटा चार्ज 90 फीसदी और 10 सर्किल में 3जी डेटा चार्ज 30 फीसदी कम किया है। डेटा चार्ज में कटौती 15 नवंबर से 6 महीने के लिए लागू होगी।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही वोडाफोन ने भी अपने प्री-पेड और पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिए 2जी इंटरनेट 80 फीसदी सस्ता किया था। वोडाफोन की स्कीम है पे एज यू गो जिसमें ग्राहक को इस्तेमाल के हिसाब से चार्ज देना होता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply