रुपये वापस न करने पर चिट फंड कंपनी के खिलाफ धरना
दिड़बा (संगरूर) – चिटफंड कंपनी की ठगी के शिकार लोगों ने शनिवार को मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब की अगुआई में छाजली में चल रही एक कंपनी के दफ्तर के समक्ष धरना देकर पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने को संबोधित करते हुए मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के नेता कामरेड गो¨बद ¨सह छाजली ने कहा कि गत एक वर्ष से मालवा में चल रही इस चिट फंड कंपनी ने छाजली व आसपास के गांवों के लोगों के लगभग 20 करोड़ रुपये एक वर्ष में दोगुने करने का लालच देकर ऐंठ लिए, ¨अब उनके पैसे वापस नहीं कर रही। गत चार माह से लोगों को बार-बार रुपये वापस करने के लिए समय दे रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार व जिला प्रशासन की मिलीभगत से कंपनी ने लोगों के करोड़ों रुपये ठग लिए हैं। बुजुर्ग कर्मजीत कौर ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके व उसकी बेटी के लगभग आठ लाख रुपये कंपनी में एक वर्ष में दोगुने करने के लिए निवेश करवाए थे, ¨अब वापस नहीं कर रहे। इस मौके पर घुमंड ¨सह, जंटी ¨सह, प्रेम ¨सह आदि उपस्थित थे। इस संबंधी डीएसपी मनजीत ¨सह बराड़ से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, कंपनी के अधिकारी म¨हदर कुमार व गुरबख्श ¨सह ने कहा कि उनकी कंपनी एमसीए से मान्यता प्राप्त हैं। वह निवेशकों के पैसे सितंबर तक वापस कर देंगे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply